उदित वाणी, चांडिल: ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में कुकड़ू थाना को चालू करने और मिलन चौक में टीओपी (थाना आउट पोस्ट) भवन निर्माण की माँग उठाई.
10 वर्षों से तैयार, फिर भी बंद क्यों है कुकड़ू थाना?
विधायक सविता महतो ने सदन में कहा कि कुकड़ू में नया थाना भवन पिछले 10 वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन आज तक इसे चालू नहीं किया गया. उन्होंने 16 जून 2019 को कुकड़ू हाट में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना में दो एसआई सहित पाँच पुलिस जवानों की निर्मम हत्या हो चुकी है, फिर भी थाना शुरू करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
मिलन चौक में क्यों जरूरी है टीओपी भवन?
विधायक ने यह भी कहा कि मिलन चौक क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएँ, बैंक डकैती और असामाजिक गतिविधियाँ होती रहती हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वहाँ टीओपी भवन का निर्माण आवश्यक है.
सरकार से लोकहित में तत्काल कार्रवाई की माँग
सविता महतो ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से माँग की कि कुकड़ू में बने थाना भवन को जल्द से जल्द चालू किया जाए और मिलन चौक में नया टीओपी भवन बनाया जाए. विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने इस संबंध में जानकारी दी.
क्या सरकार इस गंभीर मुद्दे पर जल्द कार्रवाई करेगी? या फिर कुकड़ू थाना यूँ ही वर्षों तक बंद पड़ा रहेगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।