उदित वाणी, आदित्यपुर: श्रीडूंगरी बस्ती स्थित हरिमंदिर में आयोजित चार दिवसीय श्रीश्री अखंड हरिकीर्तन आज श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. समापन के अवसर पर घूलट शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने भक्ति-भाव से भाग लिया.
सिन्दूर होली में सराबोर हुईं महिलाएँ
घूलट शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने परंपरागत तरीके से सिन्दूर होली खेली. लाल सिन्दूर से सराबोर भक्तों ने भक्ति और आनंद का अनूठा संगम प्रस्तुत किया. चार दिनों तक चले इस आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
तीन दिन गूंजे हरिकीर्तन के मधुर स्वर
हरिकीर्तन के दौरान महिला और पुरुष मंडलियों ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अलग-अलग समूहों द्वारा प्रस्तुत हरिकीर्तन से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया.
महाप्रसाद में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु
समापन के मौके पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर भक्ति और सेवा का माहौल देखने लायक था.
43 वर्षों से जारी है परंपरा
श्रीश्री अखंड हरिकीर्तन का आयोजन यहाँ पिछले 43 वर्षों से अनवरत रूप से किया जा रहा है. इस वर्ष भी आयोजन की सफलता में पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, सारथी महतो, नरहरि महतो, वन बिहारी महतो, माकुड़ महतो, निताई महतो, कृष्ण कमल महतो, रविंद्र महतो, विद्याधर महतो, शंकर महतो, सत्यरंजन महतो, लालटू महतो, पिंटू महतो आदि का विशेष योगदान रहा.
आस्था, भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम
चार दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन ने भक्तों को भक्ति, सेवा और उल्लास का अनुपम अनुभव दिया. हरिमंदिर में गूँजे हरिनाम के साथ यह आयोजन भव्य और सफल रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।