उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की सब जूनियर टीम एआईएफएफ सब जूनियर यूथ लीग 2024-25 में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह लीग ग्रुप जे के मैच अघोरनाथ पार्क स्टेडियम, कलना में आयोजित की जाएगी.
प्रशिक्षक राहुल राज के नेतृत्व में तैयारियां
राहुल राज द्वारा प्रशिक्षित इस टीम का पहला मुकाबला 27 मार्च को एफएओ अकादमी के खिलाफ होगा. इसके बाद 29 मार्च से 4 अप्रैल तक टीम को कई बड़े मुकाबलों का सामना करना है. इनमें यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब, एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन, इंटर काशी और ओडिशा एफसी शामिल हैं.
युवाओं को निखारने की प्रतिबद्धता
जमशेदपुर एफसी का मुख्य उद्देश्य इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपने युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करना है. टीम ने कड़ी मेहनत और अभ्यास के साथ आगामी मुकाबलों के लिए अपनी तैयारी पूरी की है. यह लीग क्लब के युवा विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिलेगा.
जमशेदपुर एफसी के ग्रुप J के मैच
• 27 मार्च, दोपहर 12 बजे: जमशेदपुर एफसी बनाम एफएओ अकादमी
• 29 मार्च, दोपहर 12 बजे: यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब बनाम जमशेदपुर एफसी
• 31 मार्च, सुबह 9:30 बजे: जमशेदपुर एफसी बनाम एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन
• 2 अप्रैल, सुबह 9:30 बजे: जमशेदपुर एफसी बनाम इंटर काशी
• 4 अप्रैल, सुबह 9:30 बजे: जमशेदपुर एफसी बनाम ओडिशा एफसी
टीम 26 मार्च को पश्चिम बंगाल के कलना के लिए रवाना होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।