उदित वाणी, चांडिल: चांडिल के मुख्य बाजार स्थित न्यू कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराईं हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्तौल को पुलिस ने दो महीने बाद बरामद कर लिया है. चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी.
हत्याकांड का घटनाक्रम
13 जनवरी को चांडिल थाना अंतर्गत कल्पना स्टूडियो में अज्ञात अपराधियों ने घुसकर स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराईं को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत शुरू की और घटना में शामिल तीन आरोपियों, राकेश गोराईं, सुमित सोलंकी, और कैलाश कर्मकार को पांच दिन के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
पिस्तौल की बरामदगी
18 जनवरी को न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद पुलिस ने सुमित सोलंकी को रिमांड पर लेकर कांड में प्रयुक्त पिस्तौल को सुमित सोलंकी की निशानदेही पर बरामद किया. यह पिस्तौल दो महीने बाद पुलिस के हाथ लगी.
प्रकाश में आए घटनाक्रम और पुलिस की तत्परता
13 जनवरी को तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े स्टूडियो में घुसकर फोटो खिंचवाने के बहाने दिलीप गोराईं को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरा बाजार सहम गया था और चारों ओर सनसनी फैल गई थी. इस दौरान चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए रात दिन मामले की तहकीकात की और चांडिल वासियों के बीच पुलिस पर विश्वास बनाए रखने में सफलता प्राप्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।