उदित वाणी, पोटका: पोटका क्षेत्र के कोकदा ग्राम निवासी निवारण भगत, जो गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे थे, अब इलाज प्राप्त करने में सक्षम होंगे. यह सब पोटका विधायक संजीव सरदार के तत्पर प्रयासों के कारण संभव हुआ है. जैसे ही विधायक सरदार को निवारण भगत की गंभीर स्थिति का पता चला, उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू की और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता मुहैया कराने की दिशा में कदम बढ़ाए.
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत स्वीकृति
विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर उनके कार्यालय के अधिकारी मनोज नहा ने तुरंत पीड़ित परिवार के इलाज हेतु आवश्यक प्रक्रिया को शुरू किया. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत जिला चयन समिति से ₹1,87,200 की सहायता राशि की स्वीकृति प्राप्त कराई गई. इस राशि से निवारण भगत को जमशेदपुर के ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज तुरंत शुरू किया गया.
नए जीवन की उम्मीद
विधायक संजीव सरदार के त्वरित और मानवीय प्रयासों से निवारण भगत और उनके परिवार को नई उम्मीद मिली है. परिवार ने विधायक सरदार का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय ने उन्हें संबल प्रदान किया है और उनके जीवन को एक नई दिशा दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।