उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के विद्यार्थियों, वोकेश्वर राव (बी.कॉम, सेमेस्टर 1) और दिपांशु सिंह (बी.एससी, सेमेस्टर 2, जूलॉजी ऑनर्स) ने 21वीं सीनियर नेशनल रॉल बॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता तमिलनाडु में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में वे राष्ट्रीय स्तर की टीम का हिस्सा बने और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टीम को कोचिंग देने में चंदेश्वर कुमार (अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच एवं रेफरी) और ज्योति साहू ने अहम योगदान दिया.
नेशनल गेम्स में कांस्य पदक की उपलब्धि
इसके अतिरिक्त, दिपांशु सिंह ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों (नेशनल गेम्स) में भाग लिया. उन्होंने मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता में कांस्य पदक (तीसरा स्थान) प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 7 से 14 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें दिपांशु ने अपने कोच युवराज पटेल के मार्गदर्शन में अद्भुत प्रदर्शन किया.
कॉलेज प्रशासन की ओर से सराहना और शुभकामनाएँ
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक, आईक्यूएसी सेल और संकाय सदस्यों ने इन छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया है. उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. यह सफलता न केवल कॉलेज के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।