उदित वाणी, नई दिल्ली: आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य की विकास योजनाओं और वर्तमान विधि-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई.
‘राज भवन पत्रिका’ का विमोचन
इस अवसर पर राज्यपाल ने ‘राज भवन पत्रिका’ की प्रति केंद्रीय गृह मंत्री को भेंट की. यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राज भवन, झारखंड की विभिन्न गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है. पत्रिका के प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी हैं.
राज्यपाल की कार्यशैली और जनकल्याण की पहल
राज्यपाल महोदय जनसमस्याओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं और उनके समाधान के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने राज भवन को आम जनमानस से जोड़ने हेतु कई सार्थक पहल की हैं. उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, संवाद और सहभागिता की स्पष्ट झलक मिलती है. वे राज्य के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से नियमित सुझाव लेते हैं, ताकि सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.
पत्रिका में क्या खास है?
इस अंक में राज्यपाल द्वारा नागरिकों से संवाद, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनकल्याण के लक्ष्यों को साकार करने से संबंधित गतिविधियों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है. उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं का आकलन किया. इसके अलावा, उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और उच्च शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए हैं.
झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और जनजातीय समाज का उत्थान
राज्यपाल झारखंड की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता से प्रचारित करने के साथ-साथ जनजातीय समाज के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए विशेष पहल कर रहे हैं. यह पत्रिका राज्यपाल की गतिशील कार्यशैली और झारखंड के सतत विकास की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता का दर्पण है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।