उदित वाणी, कोडरमा: कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित ढाबे में मंगलवार की रात एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है. बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को गैस कटर से काटकर 10 लाख रुपये लूट लिये. इस पूरी वारदात को महज 12 मिनट में अंजाम दिया गया, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होता. अगर सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद होता, तो बदमाश इस तरह आसानी से एटीएम काटकर पैसे नहीं निकाल पाते. लोग यह भी मानते हैं कि एटीएम में सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बुधवार सुबह मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है और आरोपियों की पहचान के लिए पूरी ताकत से जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।