उदित वाणी, नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कुणाल और कार्तिकेय के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित आशीर्वाद समारोह (वर-वधू स्वागत समारोह) में भाग लिया. इस समारोह में शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के सदस्य, सगे-संबंधी तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
नव दंपति को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने नवविवाहित दंपति कुणाल और कार्तिकेय को सुखी और समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद प्रदान किया और कामना की कि उनका जीवन हमेशा खुशहाल और समृद्ध रहे.
समारोह में कौन थे उपस्थित?
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के अन्य सदस्य, सगे-संबंधी और कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस विशेष दिन को और भी यादगार बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।