उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह कुमरूम बस्ती में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर उलीडीह जनसुविधा विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत और पूर्व उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र पासवान ने पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मृतक की पहचान एक पेरिस पुट्टी का काम करने वाले युवक के रूप में हुई है।
हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।