उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने बी. एड. और एम. एड. शिक्षकों की समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की और शीघ्र समाधान की मांग की.
शिक्षकों के सामने बढ़ती समस्याएं
कोल्हान विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और राज्य के अन्य महाविद्यालयों में कार्यरत बी. एड. और एम. एड. शिक्षकों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले आठ महीनों से सहायक प्राध्यापकों का संविदा विस्तार नहीं हुआ है, जिससे वे असुरक्षा की स्थिति में काम कर रहे हैं. इसके अलावा, वेतन वृद्धि का लाभ न मिलने के कारण वे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं.
वेतन असमानता और सेवाओं की अस्थिरता
इसके साथ ही राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में इन शिक्षकों की सेवा शर्तों और वेतन संरचना में असमानता से असंतोष की भावना भी बढ़ रही है. इस पर विधायक पूर्णिमा साहू ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की.
विधायक की पहल और मंत्री से चर्चा
विधायक ने मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए कहा कि शिक्षकों ने कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, जिसमें मुख्यतः सेवाओं को नियमित करने, वेतन वृद्धि लागू करने और वेतन असमानता को दूर करने की मांग की गई है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मंत्री से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.
सरकार से त्वरित समाधान की उम्मीद
विधायक ने इस मौके पर कहा कि शिक्षक समाज का आधार होते हैं. बी. एड. और एम. एड. शिक्षकों को लंबे समय से संविदा विस्तार और वेतन वृद्धि से वंचित रखा गया है, जिससे उनका मानसिक और आर्थिक दबाव बढ़ गया है. सरकार को चाहिए कि वह उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करे, ताकि शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके.
मंत्री का आश्वासन
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस मुद्दे पर उचित समाधान का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे और इन समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।