उदित वाणी,जमशेदपुर : शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गोविंदपुर थाना अंतर्गत गाड़ाबासा के प्रकाश नगर में सोमवार रात गोली लगने से घायल हुए शंभु लोहार (25) की इलाज के दौरान टाटा मोटर्स अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के पिता ने उसके फुफेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.
सोते वक्त मारी गई थी गोली
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे शंभु लोहार अपने घर के प्रथम तल पर स्थित अर्धनिर्मित कमरे में सो रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके छाती में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई.
मूल रूप से सरायकेला का निवासी था शंभु
शंभु लोहार मूल रूप से सरायकेला जिले का रहने वाला था और पिछले कुछ वर्षों से अपने रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर रहकर ठेकेदारी का काम करता था. हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद, आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह की पड़ताल कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।