उदित वाणी जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में कन्वाई चालक संजीव श्रीवास्तव (54) की मौत हो गई। पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और रॉड से उनकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान टाटा मोटर्स अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
बेटी ने पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर में रोटी बना रही थी, तभी उसके पिता बाहर निकले और कुछ बोलते हुए दरवाजे से बाहर गए। पड़ोसियों को लगा कि वे उन्हें कुछ कह रहे हैं, जिससे नाराज होकर संतोष, आनंद, रोहित और आयुष समेत अन्य लोगों ने मिलकर उनके पिता को घेर लिया और लात-घूंसों व लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया।
परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुप्रिया ने बताया कि उनके पिता कन्वाई चालक थे और अधिकतर समय घर से बाहर रहते थे। पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर विवाद पहले से चल रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।