
उदित वाणी, जादूगोड़ा: देर शाम हुई बारिश और तेज तूफान ने जादूगोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है. तेज आंधी के साथ उड़कर आए पत्थर ने जादूगोड़ा के डाककर्मी अनिल मुंडा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पत्थर उनके सिर पर गिरा, जिससे उनका सिर फट गया. घटना के बाद उन्हें तत्काल यूसिल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
तूफान से नुकसान की स्थिति
जादूगोड़ा के डाककर्मी अनिल मुंडा अपनी साइकिल से ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत अपने गांव बूटगोडा जा रहे थे. रास्ते में नौरंग मार्केट के पास अचानक उड़कर आए पत्थर ने उनका सिर फोड़ दिया. इस दौरान कई स्थानों पर अन्य गंभीर नुकसान भी हुआ. यूसिल कॉलोनी के सटे धर्म डीह गांव में लकड़ी के बिजली पोल उखड़ गए और रात भर कर्मचारियों ने इन्हें ठीक करने में समय बिताया. इसके अलावा, पानी टंकी के ढक्कन और कई घरों की एस्बेस्टस छतें भी उड़ गईं.
गांवों में व्यापक क्षति
जादूगोड़ा के पास स्थित धीरोल पंचायत के नूतन डीह और बागो गांव में भी तूफान ने तबाही मचाई. यहां के ग्रामीणों, जैसे सोनेश्वर सरदार, राजेश सरदार, पुकरु सरदार और रिंगू सरदार के घरों की छतें उड़ गईं, जिससे वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए.
यूसिल अस्पताल और कॉलोनी में हंगामा
यूसिल अस्पताल में भी तूफान का असर देखा गया. अस्पताल के शोभा के लिए रखे गए गमले टूटकर इधर-उधर बिखर गए. कई पेड़ गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए. संपदा विभाग के अधिकारियों ने फॉर क्लिप मंगाकर रास्तों से गिरे पेड़ों को हटाया, जिससे यातायात फिर से सामान्य हो पाया.
बिजली की सप्लाई प्रभावित
जादूगोड़ा और आसपास के गांवों में तूफान के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई और पूरा पोटका प्रखंड अंधकार में डूब गया. तूफान और बारिश के बाद ओलावृष्टि ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है. इसने गर्मी से राहत दिलाई, जिससे लोग ठंडक का एहसास कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।