उदित वाणी, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. कुछ ही घंटों में तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची समेत छह जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का खतरा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रांची, बोकारो, देवघर, धनबाद, गुमला और दुमका जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की संभावना भी जताई गई है.
सतर्कता की अपील
मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के मौसम में बाहर निकलते समय विशेष सतर्कता बरतें. लोग पेड़ों के नीचे खड़े न हों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. किसानों से यह भी कहा गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं.
मौसम में बदलाव से राहत
आज सुबह से ही झारखंड में मौसम ने करवट ली और पलामू समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. आकाश में बादल छाए रहे, जिससे तपती गर्मी से राहत मिली है. मार्च के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी से लोग परेशान हो गए थे, लेकिन अब मौसम के मिजाज में बदलाव से राहत की लहर दौड़ गई है.
संभावित बारिश और वज्रपात पर अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जो वज्रपात के साथ हो सकती है. ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।