उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने कुख्यात अपराधी भानु माझी और उसके साथी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे और आठ गोलियां बरामद की गई हैं. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. भानु माझी का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. हत्या और रंगदारी वसूलने के कई मामलों में वह जेल जा चुका है. उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. अक्टूबर 2023 में पुलिस ने उसे हथियारों के साथ पकड़ा था और जेल भेजा था. 28 जनवरी 2024 को वह जमानत पर बाहर आया और फिर से अपराध की दुनिया में लौट आया.
जेल से बाहर आते ही फिर से सक्रिय हुआ गैंग
पुलिस को शक था कि भानु माझी जेल से बाहर निकलने के बाद इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहा था. वह दुबारा अपने गैंग को सक्रिय करने की योजना बना रहा था. पुलिस अब उसकी तड़ीपार करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. अदालत में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. साथ ही राकेश मंडल के नेटवर्क की जांच भी की जा रही है, ताकि उसके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.
गुप्त सूचना और फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीयान गुरुद्वारा के पीछे भानु माझी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो हथियार और तीन गोलियां बरामद हुईं. पूछताछ में भानु ने बताया कि उसने ये हथियार अपने साथी राकेश मंडल से खरीदे थे. इसके बाद पुलिस ने राकेश के घर पर छापा मारा, जहां पेड़ के नीचे छिपाए गए दो और हथियार बरामद किए गए.
30 हजार में हुई डील, बाकी रकम बाद में देनी थी
पूछताछ के दौरान भानु माझी ने खुलासा किया कि उसने 30 हजार रुपये एडवांस देकर ये हथियार खरीदे थे. बाकी की रकम सौदा पूरा होने के बाद चुकानी थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने भानु के पूरे नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।