उदित वाणी, जादूगोड़ा: यूसिल के वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास के आवास पर इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. यह यूसिल के इतिहास में पहला अवसर था जब कंपनी के उच्च अधिकारियों ने मिलकर एक साथ होली खेली. इस खास मौके पर यूसिल के सीएमडी डॉक्टर संतोष कुमार और तकनीकी निदेशक मनोज कुमार भी शामिल हुए और अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ होली का आनंद लिया.
कीर्तन मंडली ने बढ़ाया उत्साह
समारोह के दौरान उत्कल समाज की कीर्तन मंडली ने नृत्य और गायन से होली की मस्ती और उमंग को बढ़ाया. उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर रंगों और संगीत के साथ होली का उत्सव मनाया, जिससे पूरा माहौल रंगीन और उल्लासपूर्ण हो गया.
कर्मियों से गले मिलकर दी होली की शुभकामनाएं
इस आयोजन में यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉक्टर संतोष सतपति, तकनीकी निदेशक मनोज कुमार और वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास ने आम लोगों की तरह कंपनी के कर्मियों से गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील भी की.
एकता और भाईचारे का संदेश
वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास ने इस मौके पर जादूगोड़ा में होली के माध्यम से एकता और भाईचारे का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यूसिल के कर्मी अपनी मेहनत से कंपनी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे और इस तरह के कार्यक्रम एकता को बढ़ावा देते हैं.
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी
इस समारोह में कई प्रमुख अधिकारियों ने शिरकत की, जिनमें डॉक्टर नरेंद्र नाथ सेठी, मनोरंजन महाली, शेखरन बाबू, सुभाष सोरेन, मनोज कर, अशोक कर, घनश्याम बेहरा, प्रमोद आचार्या, रमेश कुमार सिंह, अशोक कर, रामप्रीत साहनी, मानस चौधरी, अभिजित कुमार, राहुल सिंह, डॉक्टर पी के अधिकारी, राजेश यादव, जितेंद्र सिंह समेत नरवा पहाड़ और तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के अधिकारी भी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।