उदित वाणी, जमशेदपुर: शुक्रवार को मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा धालभूम क्लब आमबगान में होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ और झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल उपस्थित रहे.
40 वर्षों से चली आ रही परंपरा
शाखा महामंत्री बबलु अग्रवाल ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से मारवाड़ी समाज होली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिलन समारोह का आयोजन करता आ रहा है. इस वर्ष भी यह कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ और दो हजार से अधिक समाज के सदस्य इसमें शामिल होकर सहभोज का आनंद लिया.
राधा कृष्ण संग फूलों की होली का आनंद
इस वर्ष कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण राधा कृष्ण संग फूलों की होली थी, जिसे उपस्थित महिलाओं ने उत्साह के साथ खेला. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता भी इस रंगारंग उत्सव में शामिल हुए और होली के रंगों में रंगे हुए झूमते नजर आए.
बरसाना वाली लट्ठमार होली की विशेषता
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा ने इस वर्ष बरसाना वाली लट्ठमार होली का आयोजन भी किया, जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस अद्भुत दृश्य ने सभी का ध्यान खींचा और लोगों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका था योगदान
होली मिलन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में कई व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इनमें ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, शंकर सिंघल, बबलू अग्रवाल मिनी, सन्नी संघी, निर्मल पटवारी, पंकज संघी, ऋषभ चेतानी, राहुल चौधरी, मुरारी अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया, कुशल गनेडिवाल और श्याम जागरण मंच, राधा रानी परिवार का योगदान विशेष रूप से सराहा गया.
मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, समाजसेविका सुधा गुप्ता, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, पूर्व प्रांत अध्यक्ष निर्मल काबरा, रामकृष्ण चौधरी, दीपक पारीक, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका, लिप्पु शर्मा, पवन पोद्दार, पवन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सम्भू खन्ना, अशोक मोदी, नरेश मोदी, उमेश शाह, विश्वनाथ माहेश्वरी, राजकुमार चंदुका, बजरंग अग्रवाल, जगदीश मुनका, सीताराम देबुका, विमल जालान, अमित अग्रवाल, जुगल किशोर रिंगासिया समेत अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।