उदित वाणी, कांड्रा : श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति की ओर से सतबहिनी जमालपुर के शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में आगामी रामनवमी महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक श्री भगवान सिंह ने की।
नई समिति का गठन, प्रमुख पदों पर नियुक्तियाँ
बैठक के दौरान पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का विस्तार किया गया। इसमें कृष्ण सिंह को अध्यक्ष, सुदर्शन प्रसाद को उपाध्यक्ष, अनिल सिंह को सचिव, मानिक चंद्र दास को कोषाध्यक्ष तथा कृष्ण यादव को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। युवा अध्यक्ष के रूप में चंदन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं मीडिया प्रभारी के रूप में मधुसूदन को मनोनीत किया गया।
भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक झलकियों की योजना
इस वर्ष भी रामनवमी पर्व को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों और छाऊं नृत्य की विशेष प्रस्तुतियाँ होंगी। साथ ही, देशभर से आए कलाकार अपनी कला और अद्भुत करतबों से श्रद्धालुओं को रोमांचित करेंगे।
बैठक में समिति के प्रमुख सदस्य रहे मौजूद
इस अवसर पर ब्रजेशपति त्रिपाठी, अमीर सिंह, रामबचन प्रसाद, नकुलचंद्र दास, पंकज सिंह, अनिल प्रसाद, अनुज सिंह, अशोक सिंह, रामा यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रामनवमी के इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तों के बीच उत्साह का माहौल है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।