उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में 16 मार्च को आयोजित होली हाफ मैराथन ने शहर में उत्साह और उमंग का वातावरण बना दिया. इस मैराथन का आरंभ सुबह 5:45 बजे बिंदल मॉल से हुआ और यह सुरम्य मरीन ड्राइव के रास्ते वापस बिंदल मॉल पर समाप्त हुई. इस आयोजन में ओपन, वेटरन और कॉर्पोरेट श्रेणियों के धावकों ने भाग लिया.
आयोजन का माहौल और भागीदार
प्रतिभागियों को नदी के किनारे दौड़ने का शानदार अनुभव प्राप्त हुआ. साथ ही लाइव म्यूजिक और डीजे परफॉर्मेंस ने वातावरण को और भी ऊर्जा से भर दिया. फिनिश लाइन पर रंगारंग होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी जोशपूर्ण हो गया. इस शानदार आयोजन में एनीटाइम फिटनेस, एक्टिव फॉरएवर, डिकैथलॉन, टर्फ एंड कैफ़े, ऑटो वर्ल्ड, आईआईए झारखंड चैप्टर, रोटरी स्टील सिटी और ब्राउन बंच जैसे प्रतिष्ठित साझेदारों का सहयोग प्राप्त हुआ.
आयोजकों की प्रतिक्रिया
आयोजकों ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हम जमशेदपुर होली हाफ मैराथन की शानदार सफलता से बेहद खुश हैं. यह सिर्फ एक दौड़ नहीं थी, बल्कि फिटनेस, समुदाय और होली के उल्लास का एक सुंदर संगम था. हम सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इसे यादगार बनाया.” यह मैराथन उन सभी धावकों और फिटनेस प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर थी, जो स्वास्थ्य और त्योहारों के रंगों का आनंद लेना चाहते थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।