उदित वाणी, नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन महीने बाद, आखिरकार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आलाकमान ने इस पद के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डॉ. के लक्ष्मण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद, सभी विधायकों की सहमति से बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया और इसके बाद उन्हें झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया.
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी पहली बार दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम आवास में हुई. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री मोदी से झारखंड के वर्तमान हालात और राज्य के विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित… pic.twitter.com/un5f9FPLm1
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 15, 2025
राज्य के विकास पर चर्चा
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया. उन्होंने लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं.”
22 साल बाद संवैधानिक पद पर बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी, जो झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं, 22 साल बाद फिर से किसी संवैधानिक पद पर हैं. उनका यह राजनीतिक सफर झारखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण है और उनके नेतृत्व में राज्य के विकास को लेकर नई उम्मीदें जगाई जा रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।