उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में संचालित खूबसूरत यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है.
शराब की खाली बोतलें और आपत्तिजनक सामान बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं और शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं, जिससे वहां होने वाली गतिविधियों पर और संदेह गहरा गया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह छापेमारी एक महिला की शिकायत पर की गई. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट!
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह सैलून और स्पा लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था. बाहरी इलाकों से युवतियों को लाकर उन्हें इस कारोबार में धकेला जा रहा था. पुलिसिया कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग अब प्रशासन से ऐसे संदिग्ध संस्थानों पर कड़ी नजर रखने की मांग कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।