उदित वाणी, रांची: झारखंड में इस बार होली के त्योहार के चलते अगले चार दिनों तक कूरियर सेवा प्रभावित रहने वाली है. झारखंड कूरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने बताया कि कूरियर कंपनियां 13 मार्च से 16 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगी. इस दौरान लोग अपने प्रियजनों को कूरियर के माध्यम से उपहार नहीं भेज पाएंगे. 13 मार्च को होलिका दहन के दिन कूरियर कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे. 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी होगी और 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण कार्यालय बंद रहेंगे. इस तरह देखा जाए तो कूरियर सेवा चार दिनों तक बंद रहेगी.
बैंक सेवाओं में भी अवरोध
इसके अलावा बैंक से जुड़े कार्य भी प्रभावित होंगे. 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक झारखंड के सभी बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. बैंक एसोसिएशन ने 15 मार्च को होली की छुट्टियों को लेकर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय को आवेदन भेजा था, जिसके बाद इन छुट्टियों की घोषणा की गई. कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा एनआइ एक्ट के तहत अधिसूचना जारी की गई, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि होली के कारण 13, 14 और 15 मार्च तक सभी बैंक बंद रहेंगे.
आम नागरिकों को होगा नुकसान
झारखंड कूरियर एसोसिएशन के इस फैसले के बाद आम नागरिकों को अपनी जरूरी कूरियर डिलीवरी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. होली के दौरान उपहार भेजने का यह एक प्रमुख समय होता है, लेकिन इस अवरोध के कारण लोग अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाएंगे. वहीं, बैंक बंद रहने से बैंकिंग संबंधित कार्यों में भी देरी हो सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।