उदित वाणी, जमशेदपुर: होली से एक दिन पूर्व होलिका दहन को लेकर शहर के विभिन्न भागों में तैयारी की गई है. आज गुरुवार की रात 11.30 से 12.30 बजे के बीच होलिका दहन किया जाएगा. होली को लेकर जुगसलाई नया बाजार में होलिका दहन की तैयारी की गई.
लोग धार्मिक अनुष्ठान के साथ होलिका में लकड़ी गोबर के उपले डाल रहे हैं बताया जाता है कि जुगसलाई में जमशेदपुर की सबसे बड़ी होलिका जलता है जिसमें भाग लेने विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं लकड़ी और उपले ज्यादा होने के कारण जुगसलाई के होलिका दो-तीन दिनों तक चिंगारी भडक़ते रहती है. जुगसलाई नया बाजार में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष होलिका दहन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
यहां होता है भव्य रूप से होलिका दहन
# राम मंदिर मैदान के समीप सोनारी
# रामलीला मैदान साकची
# न्यू काशीडीह
# सत्यनारायण मंदिर के सामने बिष्टुपुर
# काशीडीह पर्ल हाउस के सामने
# आम बगान मैदान साकची
# रामदास भट्टा
# जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा
# केबुल टाउन मैदान
# टुइलाडुंगरी
# हरिजन बस्ती एग्रिको
# बारीडीह दुर्गापूजा मैदान
# भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान
कदमा में ओडिय़ा समाज आज मनाएगा डोल उत्सव
कदमा शास्त्रीनगर में श्री राधाकृष्ण मंदिर में होली का त्योहार यानि डोला उत्सव बहुत धूमधाम और श्रद्धापूर्वक से मनाया जाता है ये डोला उत्सव ओडिशा की परंपरा संस्कृति को लेके मनाया जाता है पहले ये डोल पूरा कदमा में शाम से रात तक घुमया जाता था या श्रद्धालू लोग भोग लेके घर के पास रहते थे आज के दिन सदस्य की कमी के कारण राधा कृष्ण जी को घुमाया नहीं जाता है मंदिर में ही पूजा अर्चना होती है ये परंपरा पुरखो से चल रही है इस कड़ी में आज मंदिर में पूजा होने के बाद राजगनी होगी, और प्रसाद सेवन कराया जाएगा. इस डोल उत्सव में संतोष ओझा, अशोक सामंत्रे, विक्रम स्वाइन, बिश्वनाथ पात्रा, इंद्रमणि साहू, विभूति राउतराय, प्रशांत दास, आरता तरण दास, रंजन पांडा, दिलीप रे, गिरिजा बल्लव मोहंती, चित्त रंजन साहू का काफी सहयोग रहा.
मारवाड़ी समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से करता है होलिका दहन
एक ओर जहां हर गली मोहल्ले के साथ गांव-गांव में होलिका दहन में लकड़ी जलाई जाती है, वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी समाज इस अपनी अलग परंपरा का पालन पीढिय़ों से करता आ रहा है. यह समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से होलिका दहन की परंपरा को आज भी कायम रखे हुए है. आमबगान मैदान में मारवाड़ी समाज सौ साल से भी अधिक समय से यह परंपरा निभा रहा है. बुधवार को समाज के लोगो ने होलिका स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना की.
साकची आमबगान में डंडा रोपण के साथ किया गया पूजा-अर्चना
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के द्वारा साकची के आमबगान में होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है, बुधवार को डंडा रोपण के साथ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मुख्य यजमान के रूप में शंकर सिंघल उपस्थित रहे. पूजन कार्य पंडित बसंत जोशी, पुरषोत्तम जोशी, दीपक जोशी, रवि जोशी के देखरेख में हुआ. मारवाड़ी समाज इस परंपरा का पालन पीढिय़ों से करता आ रहा है. यह समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से होलिका दहन को आज भी कायम रखे हुए है. बुधवार को शहर समेत पूरे जिले में होलिका की पूजा हुई. सभी ने मंगलकामना की. शहर के आमबगान मैदान में मारवाड़ी समाज सौ साल से भी अधिक समय से यह परंपरा निभाई जा रही है.
डंडा रोपण में ये रहे मौजूद
बजरंग अग्रवाल, बबलु अग्रवाल, सन्नी संघी, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया, कमल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, लखन मुनका, पवन सिंघानिया, अमित अग्रवाल, विमल रिंगासिया, बजरंग अग्रवाल, रमेश मुनका, पवन धानुका, मुरारी लाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोलडी, पंकज संघी, सुभाष शाह, रमेश मुनका, अमर अग्रवाल, मनोज मुनका, हर्ष मुनका, निर्मल पटवारी, नरेश सिंघानिया, गिरधारी खेमका, कमल चौधरी, भोला चौधरी, सुनील देबुका, श्याम सुंदर रिंगासिया, उमेश शाह, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राहुल चौधरी, कृष्ना अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।