उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में 75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स कर्मी सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी व यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, ईआर हेड सौमिक रॉय, बीआईडब्ल्यू हेड मुनीष राणा, डीजीएम (ईआर) वरशील सहाय, शुभेंदु पटेल समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर एवं ब्लड कोऑर्डिनेटर मौजूद थे.
प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार को शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान के लिए औरों को भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) है और यह व्यक्तिगत CSR भी है. इसके लिए दिल से आवाज़ निकलती है. उन्होंने 3 मार्च को यूनियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता के लिए यूनियन समेत सभी को बधाई दी.
गौरतलब है कि संस्थापक दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 2906 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था, जो एक बड़ा कीर्तिमान है.
प्रवीण कुमार श्रवण कुमार से कम नहीं – अध्यक्ष
यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार अब तक 75 बार रक्तदान कर चुके हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ-साथ वे अपने पिता की सेवा भी जिस रूप में कर रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है.
उन्होंने कहा कि रक्तदान में प्रबंधन के सहयोग के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि संभव नहीं थी. प्रबंधन रक्तदान के प्रति जिस प्रकार से उदारता दिखाता है, उससे रक्तदाताओं का हौसला बढ़ता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।