उदित वाणी, जमशेदपुर: रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान, समिति ने विभिन्न अखाड़ा समितियों से प्राप्त समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखते हुए उनका समाधान की मांग की. ज्ञापन में समिति ने प्रमुख रूप से दो मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया – फ्लाईओवर निर्माण के कारण उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्याएं और कुछ अखाड़ा समितियों के स्थल प्रभावित होने की चिंता.
फ्लाईओवर निर्माण को अस्थायी रूप से रोकने की मांग
समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि मानगो क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य नवरात्रि और रामनवमी के दौरान अस्थायी रूप से रोका जाए, ताकि हिंदू नववर्ष यात्रा, कलश यात्रा, छठ महापर्व, नवमी जुलूस और रामनवमी शोभायात्रा सुचारू रूप से निकल सके. समिति ने चेतावनी दी कि इन आयोजनों के दौरान भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आयोजन में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है.
अखाड़ा समितियों के लिए नए स्थल की व्यवस्था
इसके अलावा, फ्लाईओवर निर्माण के कारण कुछ अखाड़ा समितियों के अखाड़ा स्थल प्रभावित हुए हैं. समिति ने प्रशासन से मांग की कि इन अखाड़ा समितियों के लिए नए स्थल पर उपयुक्त व्यवस्था की जाए, ताकि वे अपनी परंपराओं के अनुसार अखाड़ा निकाल सकें.
रामनवमी शोभायात्रा के लिए समुचित व्यवस्था
समिति ने यह भी मांग की कि डिमना चौक से मानगो चौक तक रामनवमी शोभायात्रा के दौरान स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समिति की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि रामनवमी से पहले सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि महोत्सव का आयोजन भव्य और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सके.
समिति का आभार
समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग महोत्सव की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सभी समिति सदस्य इस बार के महोत्सव को पहले से ज्यादा भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.इस बैठक में रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिन्हा, संयोजक प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी, सचिव अर्जुन शर्मा, सहसचिव राघवेंद्र मिश्रा, संतोष कालिंदी और अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।