उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़े दो चापाकल जो रिपेयर नहीं किए जा सकते थे, उन्हें अब हटाने का निर्णय लिया गया है. यह चापाकल सड़क किनारे लगे हुए थे, जिससे नियमित रूप से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था. इन चापाकलों को गौशाला रोड और सफीगंज मोहल्ला से काट कर हटाया गया.
सरदार शैलेंद्र सिंह की पहल
इन बंद पड़े चापाकलों को हटाने की मांग जुगसलाई के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई थी. उन्होंने इस विषय को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में उठाया था. सरदार शैलेंद्र सिंह ने जोर देकर कहा था कि इन चापाकलों की वजह से सड़क पर आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरा था. इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
आभार व्यक्त किया गया
सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस कार्य के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तत्परता और सहयोग के कारण यह कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ और अब क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।