उदित वाणी, हाता: इंटरनेशनल महिला दिवस के अवसर पर मेराकी ट्रस्ट द्वारा इंपीरियल रिसेट हाता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रीता पात्रा ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया. मुख्य अतिथि के रूप में बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन और पुलिस डिपार्टमेंट की अरुणा मिश्रा और तरुणा मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डोरी खींचकर फूलों की वर्षा की.
विशिष्ट अतिथि और समाज के प्रमुख लोग
कार्यक्रम में पोटका क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार जी की पत्नी मीता सरदार , जमशेदपुर से अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष दिनेश साह गोंड , और समाज के अन्य प्रमुख लोग जैसे मदन साह, मनोज प्रसाद, उमेश साह, सोहन साह गोंड आदि भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सिदगोड़ा थाना प्रभारी और रांची से भी कई अतिथि उपस्थित थे.
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और मुमेंटो से किया गया. इसके साथ ही बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. बच्चों की भागीदारी और उनके प्रदर्शन ने कार्यक्रम को और भी शानदार बना दिया.
कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. अंत में रीता पात्रा जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी का आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।