उदित वाणी, जमशेदपुर: 12 मार्च को अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य और सुगम ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में फ्लाईओवर निर्माण कार्य की गति और मानगो से डिमना की ओर आने-जाने वाले वाहनों के सुचारू परिचालन के उपायों पर चर्चा की गई.
वाहन परिचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मानगो डिमना रोड में ब्लू वेल स्कूल से दरभंगा डेयरी तक एक लेन को वाहनों के परिचालन के लिए खोला जाएगा. इस लेन पर कोई व्यवधान न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सड़कों की मरम्मत, अनाधिकृत पार्किंग को हटाने और सड़क किनारे स्थित सब्जी दुकानों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने की बात की गई.
भारी वाहनों का प्रवेश रोकने का निर्णय
उपायुक्त ने इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया. इसके स्थान पर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों के परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया. साथ ही, इस मार्ग से गुजरने वाली यात्री बसों के लिए हाईवे पर चिन्हित बस अड्डे पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था करने की बात की गई.
निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश
उपायुक्त ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित संवेदक को निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनके आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त मानगो समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।