उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के करनडीह स्थित एल.बी.एस.एम. कॉलेज में संथाली विभाग द्वारा बाहा मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. इस आयोजन में पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. समारोह की शुरुआत पारंपरिक नगाड़ा बजाकर की गई, जिसे विधायक ने स्वयं बजाया और कार्यक्रम की ऊर्जा और उत्साह को बढ़ाया. इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा भी उनके साथ थे.
संथाली संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन
बाहा मिलन समारोह संथाल समाज की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का महत्वपूर्ण अवसर है. इस समारोह में समाज के लोग अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ एकत्रित हुए और अपनी सांस्कृतिक धरोहर का शानदार प्रदर्शन किया. पारंपरिक गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से संथाली संस्कृति की सुंदरता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा.
संथाली संस्कृति को संरक्षित रखने का आह्वान
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा, “संथाली समाज की संस्कृति और परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं. इन्हें संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है.” उन्होंने आगे कहा, “बाहा महापर्व आदिवासी समाज के बड़े पर्वों में से एक है, और यह समाज की पहचान का प्रतीक है. हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने इतिहास, भाषा और संस्कृति को कभी न भूलें, चाहे हम किसी भी मुकाम तक क्यों न पहुंचें.”
उन्होंने कॉलेज प्रशासन और संथाली विभाग को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलती है. विधायक ने संथाल समुदाय के सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.
नए सिरे से संथाली धरोहर को प्रस्तुत करना – एक सफल प्रयास
इस समारोह में प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने सभी छात्र-छात्राओं को बाहा महापर्व की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रोफेसर बाबूराम सोरेन, प्रोफेसर संजीव मुर्मू, सालू मुर्मू, आनंद बेसरा, मानस सरदार, देवीलाल टुडू, संजय टुडू, कल्याण, नरेंद्र, लेदेम सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।