उदित वाणी, पलामू: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित अन्हारी ढोड़ा में हुए एनकाउंटर मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साहू सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह घटना तब हुई जब एटीएस की टीम रायपुर जेल से अमन साहू को रांची लेकर जा रही थी.
एनकाउंटर की घटना का विवरण
10 मार्च को एटीएस की टीम अमन साहू को रांची ले जा रही थी. अमन साहू को 12 मार्च को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाना था. इस दौरान एटीएस की टीम में एक अधिकारी और 14 जवान शामिल थे, जो तीन गाड़ियों में सवार होकर रांची जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, छह से सात अज्ञात हमलावरों ने एटीएस की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
हमलावरों का उद्देश्य
हमलावरों का उद्देश्य न केवल एटीएस के जवानों को मारना था, बल्कि वे हथियारों को छीनने का भी प्रयास कर रहे थे. इस दौरान अमन साहू ने मौके का फायदा उठाया और एटीएस के एक जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा.
जवाबी कार्रवाई और अमन साहू की मौत
एटीएस के जवानों ने फायरिंग का जवाब देते हुए 38 राउंड फायरिंग की. इस दौरान अमन साहू को एटीएस की टीम ने मार गिराया. एटीएस के जवानों की यह कार्रवाई आतंकवादियों और हथियार छीनने वालों के खिलाफ एक सख्त संदेश देती है.
एफआईआर और आगामी जांच
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने पुष्टि की कि इस मामले में एटीएस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।