उदित वाणी, जमशेदपुर: होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की है. जिले को 13 सुपर जोन और 35 जोन में बांटा गया है, जहां विधि-व्यवस्था के लिए कुल 168 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. इनमें 13 सुपर जोनल, 35 जोनल और 120 मजिस्ट्रेट शामिल होंगे. इनके सहयोग के लिए 2034 पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी.
सख्त सुरक्षा प्रबंध
होली के दौरान 238 सशस्त्र हवालदार, 959 सशस्त्र पुलिस जवान और 837 लाठीधारी जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा, रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती होगी, जिसके साथ छह मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. 27 मजिस्ट्रेट रिजर्व में रहेंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तैनात किया जाएगा. इनमें 18 मजिस्ट्रेट धालभूम अनुमंडल और 9 घाटशिला अनुमंडल में तैनात रहेंगे.
महिला पुलिस कर्मियों को छूट
होली ड्यूटी से महिला पुलिस कर्मियों को अलग रखा गया है.
ड्राई डे की घोषणा
होली के अवसर पर 14 मार्च को जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है. इस दिन जिले की सभी लाइसेंसी शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी.सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल 13 मार्च की सुबह से 15 मार्च तक तैनात रहेंगे. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और सीनियर एसपी किशोर कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।