उदित वाणी, जमशेदपुर: रंगों का त्योहार होली इस साल 14 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा. होली से एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा होती है, जो इस बार 13 मार्च को होगा. इसे छोटी होली भी कहा जाता है.होलिका दहन हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इसके अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है, जिसे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त : 13 मार्च रात 11.26 बजे से 14 मार्च रात 12.30 बजे तक.
होलिका दहन के समय ग्रहों की स्थिति
होलिका दहन के समय लग्न से चतुर्थ भाव में स्वराशि का शनि पंचमहापुरुष नामक विशेष राजयोग बना रहा है, शनि के द्वारा शशक नाम के राजयोग का सृजन हो रहा है. चन्द्रमा का संचरण सिंह राशि में तथा कुम्भ राशि में सूर्य, शनि की युति, मीन राशि में राहु, बुध, शुक्र की युति जिसमें शुक्र अपनी उच्चतम अवस्था में विद्यमान है, वृष राशि का गुरु, मिथुन राशि का मंगल और कन्या राशि का केतु एवं अन्य तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण के संकेत होली पर्व पर स्त्रियों के प्रति हिंसा में कमी आने के संकेत दे रहे हैं. ग्रह स्थिति के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र के प्राचीन ग्रंथो में होलिका दहन के समय हवा की दिशा जिसमें होलिका दहन का धुंआ जाता हुआ दिखाई दे, उस दिशा के अनुसार भी होली शुभ है या अशुभ, देश, समाज आदि के लिए विचार किया जाता है. शकुन शास्त्र के अन्तर्गत होली पर शुभाशुभ शकुन विचारने का उल्लेख आता है. होलिका जलने के मुहूर्त से लेकर होलिका दहन के समय, होली की अग्नि से उत्पन्न होने वाले धुएं से विचार करने की प्राचीन परम्परा है.
होलिका दहन के दिन का पंचांग
सूर्योदय – सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 6 बजकर 28 मिनट पर
चंद्रोदय – शाम 5 बजकर 45 मिनट पर
चंद्रास्त – सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर (14 मार्च)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 4 बजकर 56 मिनट से 5 बजकर 45 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर के दो बजकर 30 मिनट से दोपहर के तीन बजकर 18 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 6 बजकर 26 मिनट से 6 बजकर 50 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक
होलिका दहन पर भद्रा का समय
इस साल भद्रा का असर 13 मार्च की सुबह 10.35 बजे से रात 11.26 बजे तक रहेगा. चूंकि भद्रा के समय होलिका दहन शुभ नहीं माना जाता, इसलिए दहन का सही समय भद्रा समाप्त होने के बाद ही होगा, यानी रात 11.26 बजे के बाद.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।