उदित वाणी, आदित्यपुर: भाजपा नेता बॉस्को बेसरा के पुत्र अग्नि बेसरा का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम पार्वती घाट, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ. इससे पहले उनके सीतारामपुर फिल्टर प्लांट स्थित आवास से शवयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुबह जैसे ही अग्नि बेसरा की मृत्यु की खबर फैली, उनके परिवार, परिचितों और समर्थकों में मातम पसर गया. घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, सभी ने बेसरा परिवार को सांत्वना देने का प्रयास किया.
अंतिम संस्कार में मौजूद रहे कई नेता
अग्नि बेसरा को श्रद्धांजलि देने और परिवार को सांत्वना देने के लिए कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, भाजपा नेता रमेश हांसदा, अमित सिंह बॉबी, दीपक पंचामिया, संजय सरदार, विमल साहू, लक्ष्मी सरदार, खिरोद सरदार, जोसाई मार्डी, हरिमोहन टुडू, भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा मांझी, अभिजीत दत्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, अजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
तड़के सड़क हादसे में गई जान
मंगलवार तड़के रांची के सदर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बॉस्को बेसरा के 24 वर्षीय पुत्र अग्नि बेसरा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा लगभग 3 बजे रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास हुआ, जब अग्नि बेसरा अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से रांची से जमशेदपुर लौट रहे थे.
रफ्तार में दौड़ रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
अग्नि बेसरा और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही बेसरा परिवार समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।