उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा हिताची (पुराना नाम टेल्कॉन) के यूनियन नेता एस. के. सिंह मंगलवार को कंपनी से सेवानिवृत्त हो गए. उन्हें टाटा हिताची जमशेदपुर के विक्रय व सेवा विभाग के कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई. टाटा हिताची का शहर से खड़गपुर शिफ्ट होने के बाद वे यहीं पांच साल से कंपनी के सेल्स-सर्विस कार्यालय में कार्यरत थे.
यहां कार्यालय हेड कुणाल विक्रम, आदर्श रेड्डी, संजय गांगुली, जावेद अख्तर, संदीप श्रीवास्तव, चितरंजन माझी आदि लोगों की उपस्थिति में उन्हें उपहार व पुष्पगुच्छ प्रदान कर विदाई दी गई. कार्यालय से सीधे उनके टेल्को स्थित आवास पर पहुंचे साथियों ने फूलों का हार पहनाकर उनके खुशहाल जीवन की कामना की.
एस. के. सिंह ने 1985 से 88 तक टाटा मोटर्स (टेल्को) में अप्रेंटिस के तौर पर काम किया, फिर 1995 में स्थायी हुए. उसके बाद 2000 में टाटा मोटर्स से अलग हुई टाटा हिताची में योगदान दिया. यहां यूनियन गठन के बाद गोपेश्वर लाल के नेतृत्व में टेल्कॉन वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष बने. उसके बाद कंपनी शिफ्ट होने तक महामंत्री के पद पर काबिज रहे.
मजदूर नेता गोपेश्वर के नेतृत्व में काम करने वाले एस. के. सिंह की व्यवहार कुशलता व कार्यशैली से सभी मजदूर प्रभावित रहते थे. उधर, टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव व टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर अनिल कुमार सिन्हा ने एस. के. सिंह को एक सुलझे हुए मजदूर नेता करार देते हुए उनके कुशल व सुंदर भविष्य की कामना की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।