उदित वाणी, जमशेदपुर: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) ने शिक्षकों को जीवन रक्षक कौशल से सुसज्जित करने के उद्देश्य से “शिक्षक प्रसार केंद्र” पहल के तहत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया. इस सत्र में 33 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया और आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक सीपीआर कौशल सीखे.
सीपीआर प्रशिक्षण का महत्व
सीपीआर एक महत्वपूर्ण तकनीक है, जो हृदय गति रुकने के बाद भी शरीर में ऑक्सीजन का संचार बनाए रखने में मदद करती है. यह तकनीक जीवन रक्षक साबित हो सकती है और रोगी के बचने की संभावना को बढ़ाती है. इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य शिक्षकों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना था.
प्रशिक्षण सत्र का संचालन
प्रशिक्षण सत्र का संचालन एमटीएमसी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने किया, जिसमें डॉ. श्यामल मैती (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, संज्ञाहरण विभाग), डॉ. स्वाति सरोहा, डॉ. प्रशांत शाही, डॉ. अभिषेक अय्यर और डॉ. सुरभि शामिल थे. इसके साथ ही शिक्षक प्रसार केंद्र और टाटा मोटर्स के अधिकारी श्री कपिल कुमार ने प्रतिभागियों को सीपीआर प्रशिक्षण की भूमिका और इसके महत्व के बारे में बताया.
सर्टिफिकेट वितरण और समापन
प्रशिक्षण सत्र के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. प्रमाण पत्र वितरण समारोह में एमटीएमसी के डीन डॉ. जी. प्रदीप कुमार, आउटरिच प्रमुख डॉ. महेश्वर प्रसाद और डॉ. श्यामल मैती उपस्थित थे. एमटीएमसी के डीन डॉ. जी. प्रदीप कुमार ने कहा, “यह पहल हमारे शिक्षकों को आवश्यक जीवनरक्षक कौशल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमें विश्वास है कि सीपीआर प्रशिक्षण से एक सुरक्षित और अधिक जागरूक समाज का निर्माण किया जा सकता है.”
स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एमटीएमसी के स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने इस पहल के माध्यम से शिक्षकों को जीवन रक्षक कौशल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे वे अपनी कक्षाओं और आसपास के वातावरण में सुरक्षित और जागरूक वातावरण बना सकें.
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के बारे में
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) का एक घटक संस्थान है, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त “इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई)” है. एमएएचई और टीएसएल के संयुक्त सहयोग से संचालित यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित शिक्षकों के साथ, एमटीएमसी का लक्ष्य भविष्य के चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना और समुदाय के कल्याण में योगदान देना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।