उदित वाणी, रांची: पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार से 20वीं नेशनल यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. इस प्रतियोगिता में देश भर के युवा एथलीट अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए जुटे हैं. पहले दिन ही प्रतियोगिता ने कई शानदार प्रदर्शन देखे. पहले दिन झारखंड के साकेत मिंज ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, अफरोज अहमद ने हाई जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं जमशेदपुर के युवा हाई जंपर हिमांशु कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया.इन खिलाड़ियों ने झारखंड का नाम रोशन किया और अपनी कड़ी मेहनत को रंग लाया.
हिमांशु कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन
हिमांशु ने 2.23 मीटर की ऊंची छलांग लगाई और अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी सुधार किया. झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमांशु ने यह पदक हासिल कर भारतीय युवा टीम के संभावित एथलीटों में अपनी जगह पक्की कर ली है.हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच संजीव कुमार को देते हैं, जिनकी देखरेख में वह ट्रेनिंग करते हैं. हिमांशु की मेहनत और कोच की मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य
इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 500 से अधिक युवा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इन युवा एथलीटों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।