उदित वाणी, चांडिल: फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम कला भवन, चांडिल के तत्वावधान में रघुनाथपुर से चांडिल श्याम मंदिर तक विशाल एवं भव्य निशान यात्रा निकाली गई. श्रद्धालुओं की अपार भक्ति और उल्लास के साथ यह यात्रा निकली, जहां “हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा” के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया.
पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ
यात्रा की शुरुआत रघुनाथपुर में बाबा श्याम के निशान की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसे पुजारी द्वारा संपन्न किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी संतन तिवारी, कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, समाजसेवी कुसुम खेतान, विशाल चौधरी समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे. सभी ने बाबा श्याम की ज्योत का पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.
श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव
भव्य निशान यात्रा में शामिल महिला, पुरुष और बच्चे उत्साह से भरे हुए थे. गाजे-बाजे के साथ, हाथों में निशान थामे श्रद्धालु 12 किमी की पदयात्रा करते हुए चांडिल श्याम मंदिर पहुंचे और वहां निशान अर्पित किया. इस दौरान बाबा श्याम की आकर्षक झांकी भी सजाई गई, जिसे देखने के लिए भक्त उमड़ पड़े. भक्तगण झूमते-गाते हुए बाबा श्याम के भजनों में मग्न थे, जिससे पूरा मार्ग श्याममय हो गया.
महाप्रसाद और ज्योत पूजन का आयोजन
भक्तों के लिए 11 मार्च को प्रातः 9 बजे ज्योत पूजन, श्याम ज्योति पाठ एवं दोपहर 12:30 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. इस आयोजन की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित सह-संयोजक दुर्गा चौधरी ने दी.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, प्रभु दयाल बगड़िया, अश्विनी शर्मा, हरीश सुलतानिया, जॉनी बगड़िया समेत बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और बाबा श्याम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।