उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के एग्जीक्यूटिव-इन-चार्ज, पंकज सतीजा को भुवनेश्वर में आयोजित ओडिशा माइनिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण में प्रतिष्ठित ग्लोबल सस्टेनेबल माइनिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति द्वारा प्रदान किया गया. यह सम्मान खनन उद्योग में नवाचार, जिम्मेदारी और सतत प्रगति को मान्यता देने, सस्टेनेबल माइनिंग प्रैक्टिसेज में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है.
पुरस्कार मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए पंकज सतीजा ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है और हमारी सतत खनन प्रतिबद्धता का प्रमाण है. टाटा स्टील में, हम लगातार नवाचार और जिम्मेदार खनन अभ्यासों को अपनाने का प्रयास करते हैं, जो खनिज संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और सामुदायिक विकास में योगदान देते हैं. हमारा उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और समावेशी भविष्य सुनिश्चित करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।