उदित वाणी, जमशेदपुर: यूसिल के कर्मी हरून रशीद की रहस्यमय तरीके से हुई मौत ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है. बताया जा रहा है कि शव से दुर्गंध आने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव तीन दिन पुराना हो सकता है. घटना के बाद यूसिल के सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया.
शव की स्थिति और संभावित कारण
जब गार्डों ने दरवाजा तोड़ा, तो शव बेड पर पड़ा हुआ मिला. शव की स्थिति को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि हार्ट अटैक या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हो सकती है. हालांकि, मौत की सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा. मौत के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अधिकारी इस घटनाक्रम को लेकर पूरी गहनता से जांच में जुटे हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।