उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में हजारीबाग के पूर्व सांसद और झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनाथ पांडेय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
सम्मेलन की शुरुआत और अटल जी की विरासत
सम्मेलन की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व अत्यंत विशाल था और उनके साथ कार्य करना जीवन का एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में अटल जी के जीवन, संघर्ष, नेतृत्व, और राष्ट्रभक्ति पर आधारित विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया.
मुख्य वक्ता डॉ. यदुनाथ पांडेय की बातों ने दी नई दिशा
मुख्य वक्ता डॉ. यदुनाथ पांडेय ने अटल जी की राजनीतिक प्रतिबद्धता और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण का श्रेय अटल जी को जाता है. उन्होंने झारखंड आंदोलन के संघर्ष और उन दिनों हुए विश्वासघातों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि 1914 से अलग झारखंड राज्य की मांग चल रही थी, लेकिन जब भी आंदोलन अपने चरम पर पहुंचता, तब कुछ नेताओं ने उसे सौदेबाजी का जरिया बना लिया. हालांकि, अटल जी ने इस आंदोलन की पवित्रता बनाए रखी और 2000 में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने का ऐतिहासिक कदम उठाया.
अटल जी का नेतृत्व: एक प्रेरणा
डॉ. पांडेय ने अटल जी के नेतृत्व की एक घटना याद करते हुए कहा कि जब आतंकवादियों ने लाल चौक पर तिरंगा न फहराने की धमकी दी थी, तब अटल जी के संकल्प के कारण वहां तिरंगा फहराया गया. इसके साथ ही 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के दौरान अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बना दिया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व एक प्रेरणास्त्रोत था. उनकी वाणी में संत स्नेह था और राजनीति में उनके सिद्धांतों ने उन्हें अजातशत्रु बना दिया. उनका आदर्श हम सबके लिए अनुकरणीय है.
सम्मेलन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान
सम्मेलन के दौरान उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अटल जी के साथ कार्य किया था. इन कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में भाजपा और अन्य सहयोगी संगठनों के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे. सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख थे अप्पा राव, राम सिंह मुंडा, हरेंद्र पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, किशन महाराज, सुखदेव गिरी, बिमला देसाई, दशरथ चौबे और अन्य.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।