उदित वाणी, चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो देसी शराब भट्ठियों को नष्ट किया. इस दौरान लगभग 200 किलो महुआ शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया गया.
सतनाला चेक डैम के पास कार्रवाई
ग्राम आसानबनी पंचायत के रामगढ़ गांव के पास सतनाला चेक डैम के आसपास पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. यहां बड़ी मात्रा में शराब चुलाई जा रही थी. पुलिस ने न केवल 200 किलो अवैध महुआ शराब नष्ट की, बल्कि शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी तोड़ दिए.
जंगल की तराई में भी मिली अवैध भट्ठी
इसी दौरान आसनबनी गांव के पास जंगल की तराई में एक और अवैध देसी महुआ शराब भट्ठी का पता चला. पुलिस ने वहां भी छापा मारकर भट्ठी को ध्वस्त कर दिया और सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया.
संचालक अब भी फरार
कार्रवाई के दौरान शराब भट्ठी के संचालक और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है. क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।