उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) रबी वर्ष 2022-23 के अंतर्गत योग्य आवेदक किसानों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में फसल सत्यापन, भूमि सत्यापन, CCE (Crop Cutting Experiment), और e-KYC सहित सभी प्रकार के सत्यापन के बाद 37 योग्य किसान आवेदकों की सूची समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई.
राहत राशि का आवंटन किया गया
समिति ने उक्त सूची के आधार पर इन 37 किसानों को राहत राशि के रूप में कुल ₹2,55,210 (दो लाख पचपन हजार दो सौ दस) की स्वीकृति देने पर सहमति प्रदान की. राज्य नोडल पदाधिकारी से राशि आवंटन की मांग की गई, और इस राशि को PFMS के माध्यम से संबंधित किसानों के खातों में स्थानांतरित किया जाएगा. यह निर्णय जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया.
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज, झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लि. के प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।