उदित वाणी, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अपनी एडमिशन इंफर्मेशन बुलेटिन लॉन्च कर दी है. इस बार, अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में दाखिले के नियमों में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, अब यूजी कोर्सेस में दाखिला केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों के आधार पर होगा.
सीयूईटी के अंकों पर आधारित दाखिला
डीयू प्रशासन ने घोषणा की है कि इस साल से अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए छात्रों को केवल उन्हीं विषयों का सीयूईटी देना होगा जो उन्होंने 12वीं क्लास में पढ़े हैं या फिर उनसे संबंधित हों. यह बदलाव छात्रों को अपनी पढ़ाई के हिसाब से बेहतर विकल्प चुनने में मदद करेगा. छात्रों से अपील की गई है कि वे एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले इंफर्मेशन बुलेटिन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर एनटीए सीयूईटी यूजी फॉर्म भरें. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 मार्च है.
नए बदलावों की जानकारी
1. ह्यूमैनिटीज में बदलाव:
अब तक ह्यूमैनिटीज के प्रोग्राम में योग्यता केवल एक भाषा और तीन विषयों तक सीमित थी. लेकिन अब छात्रों को दो भाषाओं का चयन करने का विकल्प दिया गया है.
2. साइंस विषयों में बदलाव:
पहले साइंस सब्जेक्ट (PCM/PCB) के साथ सीयूईटी में भाषा में 30% अंक लाना अनिवार्य था, लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया है. इससे छात्रों को विषय चयन में अधिक स्वतंत्रता मिली है.
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
डीयू के 68 कॉलेजों में कुल 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्रामों के तहत लगभग 71 हजार सीटों के लिए दाखिले होंगे. छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी तैयारी शुरू करने से पहले संबंधित दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।