उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील में कई बड़े बदलाव हुए हैं. टाटा स्टील के चीफ एचआरबीपी (टीएसएम) संदीप धीर को टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस में तीन साल के प्रतिनियोजन पर भेजा गया है. वे भुवनेश्वर से काम करेंगे और वीपी शेयर्ड सर्विसेस को रिपोर्ट करेंगे. संदीप की जगह टीएसपीडीएल के आईएल थ्री अधिकारी अमिताभ चन्द्र झा को चीफ एचआरबीपी बनाया गया है. झा, वीपी एचआरएम को रिपोर्ट करेंगे. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई हैं.
टिनप्लेट डेपुटेशन पर भेजे गये राजीव
टाटा स्टील के चीफ (एकाउंट्स एंड फाइनांस) राजीव कुमार चौधरी को तीन साल के डेपुटेशन पर टिनप्लेट भेजा गया है. वे जमशेदपुर से काम करेंगे और वीपी फाइनेंशियल सर्विसेस को रिपोर्ट करेंगे.
आईएल थ्री से आईएल टू अधिकारी बने मनीष जायसवाल
आईएल थ्री अधिकारी मनीष जायसवाल को सीएसएम (ऑटोमेटिव एंड स्पेशल प्रोडक्ट्स) बनाया गया है. उन्हें प्रमोट कर आईएल टू अधिकारी बना दिया गया है. इनके अलावा अतिन्द्र कुमार भट्टाचार्या को हेड इंजीनियरिंग सिविल बनाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।