उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 9 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं मंगलग्रह के प्रभाव से युक्त रहेंगे. आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली तथा दृढ़ता व साहस का प्रतीक होगा. आपके कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान पसन्द नहीं करेंगे. जनकल्याण की ओर आपका रूझान रहेगा. बाहरी आडम्बर व प्रदर्शन अधिक पसन्द करेंगे. जोखिम भरे कार्यों को करना अधिक पसन्द करेंगे. भौतिक सुख सविधाका अभाव रहेगा. नेतृत्व गुण की प्रधानता रहेगी. प्रेम-सौन्र्दय व संगीत प्रेमी होंगे. राजनीतिक-सामाजिक गतिविधियों में रूचि लेंगे. भार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में अग्रणी रहेगें. कला की ओर आपका झुकाव रहेगा. हर परिस्थिति में सामान्य रहेंगे. विपरीत कार्यों से तुरन्त निराश हो जायेंगे. किसी के दबाव में रहकर कोई कार्य नहीं करेंगे. अपने कार्यों में दृढ़ रहेंगे. गृहस्थ जीवन सामान्य सा रहेगा. जीवन में परेशानी में कमी हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें. मंगलवार का व्रत रखे. सदाचार का पालन करें. मान मर्यादा का ख्याल रखे. लाल रंग का रूमाल अपने पास रखें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
जाकिर हुसैन (Indian tabla player, musical producer, film actor and composer)
09 मार्च, 1951
शशि थरूर (Indian politician, diplomat, author)
09 मार्च, 1956
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
- जड़ी : अनन्त मूल की जड़
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।