उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार द्वारा लाभुक महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना बैंक खातों में भेजने की शुरूआत कर दी गई. आधार से लिंक सत्यापित 37 लाख 55 हजार 233 लाभुको को तीन माह की 7500 रुपये करके महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की जा रही है. वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. रांची जिले के तमाड़ प्रखंड में 112 लाभुकों के पैसे एक ही व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले में आरोपी कार्तिक पातर को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रज्ञा केन्द्र संचालक अपने भाई की मदद से कार्तिक पातर ने लाभुकों के खाते में छेड़छाड़ करके उक्त फर्जीवाड़ा किया है.
तमाड़ के थाना प्रभारी रोशन कुमार ने कहा कि आरोपी कार्तिक पातर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि पंडरानी गांव के कार्तिक पातर ने अपने प्रज्ञा केंद्र संचालक भाई की मदद से 112 लाभुकों के बैंक खाते को बदल दिया तथा इन सभी लाभुकों की सम्मान राशि उसने एक ही बैंक खाते में स्थानांतरित करा ली. पुलिस ने आरोपी के पास से 2.25 लाख रुपए भी बरामद किया है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. वहीं रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपील करते हुए कहा कि जो भी अपात्र व्यक्ति मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं. वे स्वयं आवेदन देकर अपना नाम हटवा लें. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।