उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार ने सात नक्सलियों पर ईनाम घोषित किया. पुलिस मुख्यालय के अनुसार सात नक्सलियों में जेजेएमपी के चार, भाकपा माओवादी के दो और टीएसपी का एक नक्सली शामिल है. इन पर 1 लाख से लेकर 5 लाख तक का ईनाम घोषित किया गया है. सबसे ज्यादा 5 लाख रूपये का ईनाम जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर सचिन बेंग उर्फ यूजीन पर घोषित किया गया है. बेंग गुमला का रहने वाला है.
इसके अलावा टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर मुखदेव यादव उर्फ तूफानी जी पर भी 5 लाख का ईनाम रखा गया है. वही भाकपा माओवादी के बासु पूर्ति और बासमती जेराई तथा जेजेएमपी के विशाल जी उर्फ तुलसी, पलेंद्र गंझु और प्रमोद गंझु पर एक-एक लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया है. इस तरह झारखंड में अब 5र्7 इनामी नक्सली हो गए. इनमें से सबसे ज्यादा 1 करोड़ का ईनाम मिसिर बेसरा और असीम मंडल पर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।