उदित वाणी, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, वे नवसारी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को दी गई है, जो देश में पहली बार हो रहा है. नवसारी के वानसी-बोरसी गांव में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनके कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी देखेंगे. इस पहल में 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी सहित सभी महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
लखपति दीदी सम्मेलन और वित्तीय सहायता
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर नवसारी के वानसी-बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे, जहां वे 1.1 लाख से अधिक महिलाओं से बातचीत करेंगे. इस सम्मेलन में राज्य भर के 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित की जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान 2,587 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. यह परियोजनाएं राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण होंगी और इनमें प्रमुख रूप से महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री का महिला सशक्तिकरण को लेकर संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन भी महिलाओं को सौंपने की घोषणा की है, जो एक और महत्वपूर्ण कदम है महिला सशक्तिकरण की दिशा में.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।