उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. सीए दिनेश चौधरी की स्मृति में 8 मार्च, शनिवार को पोस्ट बजट सेमिनार आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम चैम्बर भवन में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. इस सेमिनार में कोलकाता से आए अनुभवी विशेषज्ञ अधिवक्ता रमेश कुमार पटोदिया यूनियन बजट 2025 पर व्याख्यान देंगे. उनका मुख्य ध्यान डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स से संबंधित विषयों पर रहेगा. यह जानकारी सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने दी.
बजट के असर को समझने का मौका
चैम्बर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने बताया कि हर साल केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत यूनियन बजट के बाद व्यवसायियों और उद्यमियों को इसके प्रभाव से अवगत कराने के लिए पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इस सेमिनार में बाहर से आए विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करते हैं ताकि व्यवसायी और उद्यमी बजट के प्रभाव को समझ सकें और अपने कार्यों को उचित दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें.
स्व. दिनेश चौधरी की याद में विशेष आयोजन
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि स्व. दिनेश चौधरी, जो खुद एक चार्टर्ड एकाउंटेंट थे, चैम्बर के प्रति अपनी निष्ठा के लिए प्रसिद्ध थे. कोरोना काल में उनके निधन के बाद, उनकी स्मृति और सम्मान में हर साल पोस्ट बजट सेमिनार आयोजित किया जाने लगा. उन्होंने बताया कि इस सेमिनार के माध्यम से व्यवसायी और उद्यमी यह जान सकेंगे कि यूनियन बजट का उनके व्यवसाय पर क्या असर पड़ेगा.
सदस्यों से सेमिनार में भाग लेने की अपील
चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे इस पोस्ट बजट सेमिनार में समय पर उपस्थित होकर इसका अधिकतम लाभ उठाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।